न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने सोलर कॉन्ट्रैक्ट (US for bribery Adani Green energy fraud)के लिए करोड़ों की रिश्वत देने के मामले और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में गौतम अडानी (Adani Shares) को दोषी ठहराया है. अडानी ग्रुप (Adani Shares) के स्टॉक्स में गिरावट गौतम अडानी (Gautam Adani) और सात अन्य के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज करने के बाद देखी जा रही है. इन आरोपों के बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बॉन्ड के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को रद्द कर दिया है.
#gautamadani #Sharemarket #AdaniStocks
~HT.97~PR.88~ED.106~GR.344~